वाराणसी : सड़कों पर नहीं दिखाई देंगे निराश्रित गोवंश, पकड़ने के लिए बनीं 12 टीमें 

नले
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। सड़कों, सार्वजनिक जगहों, खेतों में घूम रहे निराश्रित गोवंशों को पकड़कर गोवंश आश्रय स्थलों तक पहुंचाने के लिए चिरईगांव ब्लाक में 12 टीमें गठित की गयी हैं। टीमें निराश्रित गोवंशों को पकड़कर छाहीं और सीवों गोवंश आश्रय पर पहुंचाएंगी।

सहायक विकास अधिकारी पंचायत चिरईगांव कमलेश कुमार सिंह ने बताया कि सीडीओ के निर्देश पर गोवंशों को पकड़ने के लिए टीमें गठित की गयी हैं। हर टीम के नोडल ग्रामपंचायत सचिव हैं। हर टीम में पांच-पांच सफाईकर्मी, पशुपालन विभाग का एक कर्मचारी तैनात किए गए हैं।

सीएम योगी के सख्त फरमान के बावजूद निराश्रित गोवंश को पकड़ने का अभियान कारगर साबित नहीं हो पा रहा है। पशुपालन विभाग की ओर से निराश्रित गोवंश को पकड़कर आश्रय स्थलों पर पहुंचाया जाता है। उतनी ही संख्या में गोवंश फिर सड़कों पर और खेतों में घूमते नजर आते हैं।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story