वाराणसी :  सरदार पटेल की प्रतिमा का हुआ अनावरण, BJP क्षेत्रीय अध्यक्ष बोले, भारत के निर्माण में लौह पुरुष की भूमिका अविस्मरणीय 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। रोहनियां विधानसभा के काशी विद्यापीठ ब्लॉक परिसर में सरदार पटेल की प्रतिमा का अनावरण बुधवार को किया गया। बीजेपी के क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल ने भारत रत्न, लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा का अनावरण किया। इस दौरान राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान को याद किया। कहा कि भारत के निर्माण में सरदार पटेल की भूमिका अविस्मरणीय है। 

vns

उन्होंने कहा कि सरदार पटेल अपने फौलादी संकल्पों के कारण लौह पुरुष के नाम से जाने जाते हैं। सरदार वल्लभ भाई पटेल ने 565 से अधिक देशी रियासतों का भारतीय संघ में विलय कर देश के एकीकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कहा कि स्वतंत्रता के लिए किए संघर्ष के दौरान उन्होंने कई आंदोलनों का कुशल नेतृत्व किया। न सिर्फ आजादी की लड़ाई बल्कि स्वतंत्रता मिलने के बाद भी सरदार पटेल भारत को एक सूत्र में पिरोने की दिशा में काम करते रहे। भारत देश के निर्माण में सरदार पटेल की भूमिका हमेशा अविस्मरणीय रहेगी। कहा कि एकता एवं अखंडता के अग्रदूत के रूप में राष्ट्र-निर्माण हेतु समर्पित उनका विराट जीवन, हमें “एक भारत, श्रेष्ठ भारत“ बनाने हेतु सदैव प्रेरित करता रहेगा।

क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन 
भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष ने पूर्व एमएलसी स्व. उदयनाथ सिंह उर्फ चुलबुल सिंह के स्मृति में सेवापुरी विधानसभा स्थित सर्वोदय इंटर कॉलेज कपसेठी में आयोजित अंतर्जनपदीय क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन किया। जनपदीय क्रिकेट टूर्नामेंट 7 फरवरी से 10 फरवरी तक चलेगा। उन्होंने खिलाड़ियों को खेल भावना के साथ प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने की सीख दी। आयोजक डॉ. सुजीत सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष सुरेश सिंह भी उपस्थित थे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story