वाराणसी : राम जानकी मंदिर के संस्थापक की प्रतिमा का हुआ अनावरण
वाराणसी। पूर्व विधान परिषद सदस्य बृजेश सिंह दशहरा के अवसर पर अपने पैतृक गांव चौबेपुर के धौरहरा पहुंचे। इस दौरान उन्होंने राम जानकी मंदिर के संस्थापक रहे मौनी बाबा की प्रतिमा का अनावरण वैदिक मंत्रोच्चार के साथ किया।
इस मौके पर 15वर्षों से नाराज़ होकर चले गए महंत बाबा प्रेमदास जी महाराज को पुनः यहां के महंत की गद्दी सौंपी। महंत यहां आते ही फफक कर रो पड़े। यहां मंदिर की भव्यता के लिए बृजेश सिंह ने लाखों रुपए खर्च कर अपने गांव के राम जानकी मंदिर का सौन्दर्यीकरण कराया है। इसके उपरांत वे अपने पैतृक आवास पहुंचे, जहां गांव के लोगों ने गाजे बाजे के साथ स्वागत किया।
मंदिर परिसर में रामलीला स्थल के उपर हो रहे दुर्गा पूजा की छत भी लोगों की मांग पर बनवाने का आश्वासन दिया। इस मौके पर उनके साथ उनके भतीजे विधायक सुशील सिंह, जिला पंचायत सदस्य अंजनी नंदन पांडेय, दुर्बिंद सिंह, अखिलेश सिंह, बेटे सिंह, अशोक सिंह, संतोष सिंह, मुस्तफा, विशाल यादव, रिषभ सिंह सहित प्रमुख लोग उपस्थित रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।