वाराणसी : संवेदनशील इलाकों में पुलिस की विशेष निगरानी, फ्लैग मार्च कर दिलाया सुरक्षा का भरोसा 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। लोकसभा चुनाव में संवेदनशील इलाकों में निगरानी बढ़ा दी गई है। मिर्जामुराद पुलिस ने पैरामिलिट्री के साथ संवेदशील बूथों का भ्रमण किया। इसके जरिये मतदाताओं में सुरक्षा का भरोसा दिलाया। वहीं भयमुक्त व निष्पक्ष होकर मतदान की अपील की। 

vns

पुलिस ने लोगों को आश्वस्त किया कि पुलिस किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है। चुनाव प्रक्रिया को सुरक्षित और निष्पक्ष बनाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। पुलिस ने जनता से चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने में सहयोग मांगा। 

vns

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि संवेदनशील इलाकों में लगातार निगरानी की जा रहही है। अवांछनीय तत्वों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। फ्लैग मार्च से जनता में सुरक्षा को लेकर भरोसा बढ़ता है। लोग बिना किसी भेदभाव अथवा दबाव के निष्पक्ष होकर मतदान करें।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story