वाराणसी : आनंद विहार के लिए 30 अप्रैल से चलेगी स्पेशल ट्रेन, होगी सहूलियत
वाराणसी। आनंद विहार टर्मिनस के लिए 30 अप्रैल से विशेष ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। रेलवे ने गर्मी में विशेष ट्रेन संचालित करने का निर्णय लिया है। इससे यात्रियों को सहूलियत होगी।
रेलवे प्रशासन के मुताबिक ट्रेन नंबर 05047/48 बनारस-आनंद विहार टर्मिनस-बनारस ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचालन बनारस से 30 अप्रैल से 25 जून तक किया जाएगा।
प्रत्येक मंगलवार को वाराणसी से और आनंद विहार टर्मिनस से एक मई से 26 जून तक प्रत्येक बुधवार को नौ फेरों के लिए ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। गर्मी के दिन विशेष ट्रेन के परिचालन से यात्रियों को सुविधा होगी।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।