वाराणसी: भीषण गर्मी से निपटने को कैंट स्टेशन पर विशेष तैयारी, यात्रियों को मिलेगी मुफ्त ओआरएस और वाटर बूथ की सुविधा

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। प्रदेश भर में इस समय भीषण गर्मी और हीट वेव का प्रकोप जारी है, जिससे वाराणसी भी अछूता नहीं है। तपती धूप और तेज गर्म हवाओं को देखते हुए वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन ने यात्रियों और कर्मचारियों की सुविधा के लिए विशेष तैयारियां की हैं। स्टेशन डायरेक्टर अर्पित गुप्ता ने मीडिया से बातचीत में इन प्रयासों की जानकारी दी।

weather

अर्पित गुप्ता ने बताया कि वर्तमान में ग्रीष्म ऋतु अपने प्रचंड रूप में है। इसे देखते हुए वाराणसी जंक्शन पर यात्रियों की सुविधा के लिए कई इंतजाम किए गए हैं। खासतौर पर स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में दो वाटर बूथ लगाए गए हैं। उन्होंने कहा कि अक्सर देखा गया था कि सर्कुलेटिंग एरिया में यात्रियों को पीने के पानी की व्यवस्था नहीं होने के कारण प्लेटफॉर्म या टिकट घर तक जाना पड़ता था। इस असुविधा को दूर करने के लिए सर्कुलेटिंग क्षेत्र में ही पानी उपलब्ध कराया गया है।

weather

सिर्फ यात्रियों के लिए ही नहीं, स्टेशन प्रशासन ने अपने कर्मचारियों की सेहत का भी पूरा ध्यान रखा है। अर्पित गुप्ता ने बताया कि भीषण गर्मी में ड्यूटी कर रहे इंस्टॉल वर्कर्स, वेंडर्स, लोको पायलट्स और गार्ड्स समेत अन्य कर्मचारियों को ढाई हजार से अधिक ओआरएस (ORS) के पैकेट वितरित किए गए हैं। ताकि डिहाइड्रेशन से बचाव हो सके और स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों से सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

weather

उन्होंने कहा कि यदि किसी यात्री को भी आवश्यकता हो, तो उन्हें भी निशुल्क ओआरएस मुहैया कराया जाएगा। स्टेशन प्रशासन ने कर्मचारियों से अपील की है कि यदि कोई यात्री ओआरएस की मांग करता है तो उसे तुरंत और नि:शुल्क उपलब्ध कराया जाए। अर्पित गुप्ता ने यह भी बताया कि यदि आगे जरूरत महसूस होगी तो और अधिक ओआरएस पैकेट मंगवाकर वितरित किए जाएंगे।

weather
 

Share this story