वाराणसी : सपा युवजन सभा ने मेधावियों को किया सम्मानित, जीवन में आगे बढ़ने को किया प्रेरित
वाराणसी। समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी रामनगर की ओर से महमूरगंज स्थित कोचिंग संस्थान में छात्र-नौजवान पीडीए जागरुकता अभियान के तहत सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसमें मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पीडीए जागरुकता अभियान के वाराणसी के प्रभारी और मुगलसराय विधानसभा प्रत्याशी रहे चंद्रशेखर यादव ने छात्रों को सम्मानित करने के लिए जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया।
चंद्रशेखऱ यादव ने कहा कि सपा मुखिया अखिलेश यादव के मार्गदर्शन में पिछले एक माह से पार्टी यह अभियान चला रही है। इसके तहत यह सोच है कि जो भी छात्र पढ़ाई के जिस भी क्षेत्र में अच्छा कर रहा है, उसे सम्मानित किया जाएगा। भाजपा की सरकार नौजवानों को नौकरी नहीं दे पा रही है। सपा की सरकार बनने पर इन बच्चों को नौकरी दी जाएगी।
कार्यक्रम में समाजवादी युवजन सभा के महानगर अध्यक्ष राहुल गुप्ता, समाजवादी लोहिया वाहिनी महानगर अध्यक्ष संदीप मिश्रा, प्रभाकर यादव, अनिल साहू, रॉबिन जायसवाल, अनिल यादव, रवि यादव, अशोक यादव नायक, राजीव कनौजिया, सानू सिन्हा, सचिन प्रजापति, संदीप यादव "लालू" आदि रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।