वाराणसी : सपा कार्यकर्ताओं ने सीएमएस को सौंपा पत्रक, एलबीएस अस्पताल की दुर्व्यवस्थाओं का मुद्दा उठाया
वाराणसी। समाजवादी पार्टी पिछड़ा प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को महानगर अध्यक्ष विवेक कहार रौकी के नेतृत्व में लाल बहादुर चिकत्सालय का हाल देखा। अस्पताल में व्याप्त समस्याओं को लेकर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ एके दुबे से मुलाक़ात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा। शीघ्र समस्याओं को दूर करने की मांग की।
सपा नेताओं ने कहा कि क्षेत्र में घर घर डेंगू मलेरिया का प्रकोप फैला है। अन्य संक्रामक बीमारियां भी पांव पसार रही हैं। इसके चलते अस्पतालों में मरीज़ों की लाइन लगी है। मरीज़ों को दवा लेने के लिए लम्बा इंतजार करना पड़ रहा है। एक ही दवा वितरण काउंटर है वह भी दो बजे बंद कर दिया जाता है। मांग किया कि महिला और पुरुष का एक एक काउंटर और बनाया जाय ताकि मरीजों को दवा उपलब्ध हो सके। शिकायत की कि अस्पताल में दलाल बेहद सक्रिय है। जो कमीशन के चक्कर में मरीज़ों को बाहर की दवा दिलवाने के साथ साथ और बाहर से जांच कराने को बाध्य करते हैं। इन पर अंकुश लगाने के साथ इन्हें अस्पताल परिसर से बाहर किया जाना चाहिए।
कहा कि कई मरीजों ने शिकायत की कि निःशुल्क भोजन में पानी की तरह दाल और सब्ज़ी दिया जा रहा है। अल्ट्रासाउंड जांच की सुविधा तीन दिन तक ही मिलने के कारण लम्बी वेटिंग मिल रही है। मांग की कि अल्ट्रासाउंड जांच सप्ताह में कम से कम पाँच दिन किया जाए। सीएमएस डॉ दुबे ने आश्वासन दिया कि उनके स्तर से जो समस्याएं हल हो सकती है उनका जल्द से जल्द निस्तारण किया जाएगा। ज्ञापन देने वालों में विवेक कहांर रौकी,पूर्व नगर अध्यक्ष जितेंद्र यादव मालिक,मनोज यादव, आदर्श कुमार, कृष्णा यादव,शाबिहुल हसन फातमी,मनीष यादव, रामबाबू सोनकर,लवकुश सहनी, प्रीतांशु रावत, ऋषि चौहान आदि थे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।