वाराणसी :  हाथरस कांड पर सपा सांसद का बयान, बोले प्रशासन व आयोजकों की गलती से हुआ हादसा 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। बलिया से सपा सांसद सनातन पांडेय ने हाथरस कांड पर अपना बयान दिया है। उन्होंने इसे प्रशासन व आयोजकों की चूक बताया है। उन्होंने घटना की निष्पक्ष जांच की मांग की। 

सपा सांसद बाबा विश्वनाथ व कालभैरव का दर्शन करने वाराणसी पहुंचे थे। उन्होंने मीडिया से बातचीत में हाथरस कांड पर अपना बयान दिया। उन्होंने कहा कि बाबा के प्रवचन में ऐसा कुछ भी नहीं था, जिससे यह माना जाए कि उनके प्रवचन से भगदड़ मची हो। यह स्थानीय प्रशासन व आयोजकों की चूक है। वहां के डीएम व पुलिस अधिकारियों को निलंबित कर घटना की जांच की जानी चाहिए, तब निष्पक्ष जांच होगी। 

उन्होंने कहा कि मौजूदा बीजेपी सरकार वेंटीलेटर पर है। वेंटीलेटर हटते ही सरकार गिर जाएगी। सपा का पीडीए फार्मूला हिट रहा है। उन्होंने संसद में राहुल गांधी के हिंदुओं पर दिए गए बयान पर सफाई दी। कहा कि राहुल गांधी के देश भर के नहीं बल्कि भाजपा के हिंदुओं का जिक्र किया था। उनके भाषण को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया। उन्होंने पीएम के वाराणसी से चुनाव जीतने पर भी बयान दिया। बोले, नरेंद्र मोदी वाराणसी से बमुश्किल जीते। चुनाव के रुझान मोदी के खिलाफ था।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story