वाराणसी : सड़क पर मना रहे थे सपा नेता का जन्मदिन, पार्षद पुत्र पर शराब की बोतल से किया हमला, गिरफ्तारी को धरना
वाराणसी। हुकूलगंज त्रिमुहानी पर सड़क पर जन्मदिन मनाने और पार्षद पुत्रों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पार्षद अपने समर्थकों के साथ रात में धरना पर बैठ गए। पुलिस ने ठोस कार्रवाई का भरोसा दिलाकर लोगों को शांत कराया।
आरोप है कि दो दर्जन से अधिक दबंग युवा लालपुर थाना अन्तर्गत हुकुलगंज त्रिमुहानी पर समाजवादी पार्टी के एक स्थानीय नेता का जन्मदिन मना रहे थे। मेन सड़क पर ही शराब पीने पिलाने का दौर खुले आम चल रहा था। इसी बीच दुर्गा पूजा पंडालों में दर्शन पूजन कर बाइक से आ रहे हुकुलगंज के भाजपा पार्षद बृजेश चन्द्र श्रीवास्तव के पुत्र प्रिंस श्रीवास्तव और भतीजे वैभव श्रीवास्तव पर मनबढ़ों ने शराब की बोतल से कातिलाना हमला कर दिया।
सूचना मिलने पर पार्षद बृजेशचन्द्र श्रीवास्तव जब मौके पर पहुंचे, तो मेन सड़क पर जन्मदिन मना रहे सभी अवांछनीय तत्व भाग गए। आरोप लगाया कि अवांछनीय तत्वों की ओर से आएदिन मेन सड़क पर जन्मदिन मनाना और राहगीरों से अभद्र व्यवहार करना इनकी आदत हो गई है। हमलावरों की गिरफ्तार की मांग को लेकर पार्षद ने अपने सहयोगियों के साथ रात्रि में ही हुकुलगंज त्रिमुहानी पर धरना दिया। धरने की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी लालपुर मय फोर्स मौके पर पहुंचे। उन्होंने आरोपितों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई का आश्वासन देकर धरना समाप्त कराया।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।