वाराणसी : पड़ोसियों से बहाने बनाता रहा मृत बुजुर्ग का बेटा, ठीक नहीं है मानसिक स्थिति
वाराणसी। चौक थाना के रामघाट इलाके में मकान में बुजुर्ग किशोर वाही की लाश मिली थी। मकान से दुर्गंध आने के बाद आसपास के लोगों की सूचना पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लिया। पड़ोसी मकान से दुर्गंध आने की वजह से कई दिनों से परेशान थे, लेकिन मृत बुजुर्ग का बेटा उनसे बहाने बनाता रहा। लोगों की मानें तो उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। स्थानीय लोगों ने बुजुर्ग की हत्या की आशंका जताई है।
पड़ोसियों ने पिछले मंगलवार को ही मृत बुजुर्ग के बेटे सुमित वाही से कहा कि तुम्हारे मकान से दुर्गंध आ रही है। उसने कहा कि चूहा मर गया होगा। इसके बाद दरवाजा बंद कर लिया। बुधवार को दरवाजा खटखटाने पर नहीं खोला। मोहल्ले के लोग सुमित से अधिक बात नहीं करते थे।
मृतक के साले सुरेंद्र खन्ना ने पुलिस को बताया कि उनके बहनोई दमा से पीड़ित थे। नवरात्र के दौरान वह घर में गिरकर घायल हो गए थे। उस दौरान सुमित उन्हें डाक्टर के पास नहीं ले जाने दे रहा था। ईंट-पत्थर ले लिया था। सुरेंद्र ने कहा कि उनके भांजे का व्यवहार असामान्य है। उसके भविष्य को लेकर सभी चिंतित रहते हैं।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।