वाराणसी :  मजदूरी कर समाजसेवी ने शहीद आईएएस व हाकी खिलाड़ी के नाम बनवाया स्मृति द्वार, हो रही सराहना 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। देश के महान विभूतियों की स्मृति सजोने के लिए सेवापुरी विकासखंड के अदमापुर महनाग गांव निवासी यादव बस्ती के समाजसेवी सूबेदार यादव ने एक वेल्डिंग की दुकान पर मजदूरी करके भीषमपुर गांव निवासी अमर शहिद आईएएस अधिकारी दशरथ पाल और अंतरराष्ट्रीय हाकी खिलाड़ी भगवानदास के नाम पर स्मृति द्वार बनवाया। उनकी इस पहल के सभी कायल हो गए हैं। 

आईएएस अधिकारी दशरथ पाल मणिपुर में पर्यटक निदेशक के पद पर तैनात थे। आतंकियों ने  लगभग 30 वर्ष पूर्व गोली मारकर उनकी हत्या कर दी थी। उनके नाम से तोरण द्वार का निर्माण कराया गया। इससे उनकी स्मृतियां यादगार बन सके। दूसरी तरफ अदमापुर गांव निवासी अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी स्व भगवान दास पटेल के स्मृतियों को सजोने के लिए अदमापुर भीषमपुर मुख्य मार्ग पर तोरण द्वार लगवाया। समाजसेवी सूबेदार यादव का कहना हैं कि महान विभूतियों ने देश सेवा करके देश का मान सम्मान बढ़ाया। इनकी जीवनी से युवा पीढ़ी को सीख मिलेगी। 

vns

सूबेदार यादव का समाज में सेवा भाव गाजीपुर में शहीद वीर अब्दुल हमीद की प्रतिमा पर पक्का छत का निर्माण करवाना तथा अपने गांव महनाग में खेत गिरवी रखकर अखाड़ा बनवाना व बीएचयू स्थित ट्रामा सेण्टर परिसर में तीमारदारों के लिए अपनी बाईक को गिरवी रखकर टीन शेड बनवाना, कोरोनो काल में सीएमओ टीम वाराणसी के साथ बचाव अभियान में सहयोग देना, और बेजुबान जानवरों को ठंढ से बचाव एंव चारा उपलब्ध कराना। ऐसे कई समाज सेवा कार्य समाजसेवी सूबेदार यादव ने किया जो चर्चा का विषय बने रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story