वाराणसी : लोकसभा चुनाव में सोशल मीडिया बनेगा हथियार, बूथ स्तर पर करेंगे जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार
वाराणसी। भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक शुक्रवार को रोहनियां स्थित पार्टी कार्यालय में हुई। इसमें लोकसभा चुनाव में सोशल मीडिया की भूमिका पर चर्चा की गई। सोशल मीडिया के क्षेत्रीय सह संयोजक अरविंद पांडेय ने सोशल मीडिया के अधिक से अधिक इस्तेमाल पर जोर दिया।
उन्होंने कहा कि संगठन के मजबूत स्थिति बनाने के लिए प्रत्याशी का प्रचार प्रसार, जनसंपर्क में वह जहां जाए वहां का पहला ही सूचना सभी को हो जाए। सोशल मीडिया के जरिये केंद्र एवं प्रदेश की सभी जनकल्याण योजनाओं को धरातल पर लाना है और जन-जन को बताना है। क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल ने संगठन के मजबूती पर विशेष ध्यान देते हुए मंडल की टीम का सक्रियता सुनिश्चित करने के लिए कहा। कहा कि विपक्ष की भाषा क्या है इस पर ध्यान न देते हुए अपनी भाषा को मर्यादित रखना है। हम एक संस्कारी पार्टी से राष्ट्रवादी विचारधारा को लेकर के चलने वाले कार्यकर्ता हैं। हम सबको अपने संस्कारों का परिचय अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी देना है।
प्रदेश सह संयोजक शशि कुमार ने सोशल मीडिया की संरचना को सभी के सामने रखा और अभी तक के कार्यों की समीक्षा की। काशी क्षेत्र के सभी अभियानों में अग्रणी रहे, इसका मूल मंत्र काशी क्षेत्र के सर्वो जिला के योद्धाओं को दिया। कार्यक्रम का संचालन अतुल पांडेय, सोशल मीडिया सहसंयोजक विमलेश पटेल ने सबका स्वागत किया। धन्यवाद ज्ञापन क्षेत्र के महामंत्री सुशील त्रिपाठी ने किया। मीटिंग में काशी क्षेत्र के क्षेत्रीय सदस्य प्रांजल श्रीवास्तव, आभार शर्मा, प्रशांत उपाध्याय, रितेश पटेल, कृतिमान, अमित पाठक, हिमांशु जायसवाल, कुशाग्र श्रीवास्तव, दिवेश पांडेय, मनोज सिंह, कार्तिकेय गुप्ता, निमिष खत्री आदि रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।