वाराणसी : SNCU बना जीवनदायिनी केंद्र, स्वस्थ होकर घर जा रहे नवजात शिशु, विशेष उपचार की है सुविधा
वाराणसी। जिला महिला अस्पताल कबीरचौरा का सिक न्यूबोर्न केयर यूनिट (एसएनसीयू) नवजात शिशुओं के लिए जीवनदायिनी साबित हो रहा है। इस यूनिट में गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे नवजात शिशुओं का नि:शुल्क इलाज उपलब्ध है। हाल ही में बड़ागांव में मिले 2160 ग्राम वजन के लावारिस नवजात को एसएनसीयू में भर्ती किया गया। सांस लेने में तकलीफ और कम वजन की समस्या से जूझ रहे इस शिशु को विशेष देखभाल और इलाज से स्वस्थ किया गया।
रामपुर ढाब की निवासी अमृता देवी ने अपनी बच्ची के इलाज के लिए एसएनसीयू का सहारा लिया। गंदा पानी (मेकोनियम) पीने के कारण सांस की समस्या से जूझ रही बच्ची को जिला महिला अस्पताल रेफर किया गया, जहां उसे पूरी तरह स्वस्थ कर दिया गया।
विशेष उपचार की सुविधा
एसएनसीयू में 0-28 दिन के नवजातों की गंभीर बीमारियों जैसे सांस की समस्या, इन्फेक्शन, पीलिया, हाइपोथर्मिया, कैल्शियम की कमी, और दूध न पीने की समस्या का उपचार किया जाता है। सितंबर में 73 और अक्टूबर में 55 नवजातों ने यहां से लाभ प्राप्त किया। अस्पताल की अधीक्षक डॉ. मनीषा सिंह सेंगर ने बताया कि डिस्चार्ज के बाद भी बच्चों की स्वास्थ्य निगरानी की जाती है। एसएनसीयू के प्रभारी डॉ. जेपी सिंह ने बताया कि 12 बेड के साथ यह यूनिट बिहार, मिर्जापुर और सोनभद्र से आए नवजातों की देखभाल करता है।
मां और बच्चे की देखभाल
यहां केएमसी (कंगारू मदर केयर) और एलएमएनयू (मिल्क बैंक) जैसी सुविधाएं भी हैं, जहां धात्री माताओं के दूध को सुरक्षित रखा जाता है और बच्चों को आवश्यकतानुसार दिया जाता है।
आधुनिक तकनीक और समर्पित टीम
एसएनसीयू में आधुनिक उपकरण और 12 डॉक्टरों की टीम 24 घंटे सेवा देती है। इस पहल ने नवजात शिशुओं की सेहत सुधारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। अभिभावकों को भी बच्चों की देखभाल के प्रति जागरूक किया जा रहा है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।