वाराणसी : महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं में बंटा स्मार्टफोन, खिले चेहरे
वाराणसी। चिरईगांव क्षेत्र के बरियासनपुर स्थित महादेव मदाविद्यालय में स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इसमें कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने छात्र-छात्राओं में स्मार्ट फोन का वितरण किया। फोन पाकर विद्यार्थियों के चेहरे खिल गए।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं को संचार तकनीक और रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए प्रयासरत है। इसमें ये स्मार्टफोन एक पहल के रूप में शामिल है। विद्यार्थी इस तकनीकी उपकरण का प्रयोग कर अपने कौशल को निखार रहे हैं।
कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से स्मार्टफोन वितरण न्यू एजुकेशन पॉलिसी में उन विद्यार्थियों के लिए भी मददगार साबित होगा, जो आर्थिक रूप से मजबूत नहीं है। साथ ही केंद्र की मोदी सरकार 10 लाख करोड़ निवेश के प्रस्ताव में 30 फीसद पूर्वांचल के लिए प्रस्तावित हुआ है। इससे युवाओं की बेरोजगारी की समस्या दूर होगी। कार्यक्रम में संजय सिंह, राज शेखर,प्राचार्य डॉ दयाशंकर सिंह, डॉ राजेश कुमार, डा. मोहन सिंह रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ आशीष श्रीवास्तव ने किया।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।