वाराणसी : देवर की शादी रोकवाने को पुलिस के पास पहुंची भाभी, जानिये क्या है मामला
वाराणसी। चौबेपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में अजीबोगरीब मामला प्रकाश में आया है। बुधवार को एक महिला ने जाल्हूपुर पुलिस चौकी प्रभारी को तहरीर देकर देवर की शादी रोकवाने की मांग की। पुलिस ने देवर को चौकी बुलाया। वहीं बिरादरी के लोग भी पुलिस के पास पहुंचे। इसको लेकर पूरे दिन पंचायत चली। हालांकि कोई हल नहीं निकला।
महिला का आरोप है कि उसकी शादी 6 वर्ष पूर्व हुई। तब से पति उसके पास नहीं आया। उसके देवर ने उसके साथ शादी करने का आश्वासन देकर पति की तरह रह रहा था। महिला को एक पुत्री है। इधर कुछ दिनों से देवर एक लाख रुपए और मोटरसाइकिल की मांग करने लगा। महिला के इनकार करने पर दूसरी शादी चंदौली की लड़की से करने जा रहा है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार देवर को सायंकाल शादी करने जाना था। इस बाबत चौकी प्रभारी ने बताया कि दोनों पक्षों को चौकी बुलाया गया था। किसी को रोका नहीं जा सकता। मुकदमा कायम होने के बाद जो भी वैधानिक कार्रवाई होगी की जाएगी।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।