वाराणसी : सुसुवाही में SIR प्रक्रिया अंतिम चरण में, पंचायत भवन पर बढ़ी भीड़, पार्षद ने दो दिनों के भीतर फॉर्म जमा करने की अपील की
वाराणसी। स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) के तहत मतदाता सूची का अद्यतन कार्य सुसुवाही वार्ड नंबर 39 में अब अंतिम चरण में पहुँच गया है। चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार पात्र मतदाताओं को अपना SIR फॉर्म भरकर बीएलओ के माध्यम से जमा करना अनिवार्य किया गया है। तय समयसीमा में अब सिर्फ दो दिन शेष होने के कारण पंचायत भवन पर फॉर्म जमा करने वालों की भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है।

अधिकांश लोगों ने भरा फॉर्म, कुछ अभी भी शेष : पार्षद सुरेश पटेल
वार्ड के पार्षद सुरेश पटेल उर्फ गुड्डू पटेल ने बताया कि वार्ड के अधिकांश लोगों ने अपने फॉर्म भरकर जमा कर दिए हैं, लेकिन अभी भी कुछ लोग ऐसे हैं जिन्होंने प्रक्रिया पूरी नहीं की है। उन्होंने उन सभी लोगों से आग्रह किया कि वे फौरन पंचायत भवन पहुँचकर अपने फॉर्म जमा करें, ताकि उनके नाम सही तरीके से मतदाता सूची में शामिल किए जा सकें।

पार्षद ने कहा “लोकतंत्र को मजबूत बनाने में प्रत्येक नागरिक की महत्वपूर्ण भूमिका है। इसलिए जिन लोगों ने अभी तक SIR फॉर्म जमा नहीं किया है, वे अगले दो दिनों के भीतर अवश्य जमा करें, ताकि मतदान सूची में किसी प्रकार की त्रुटि न रहे।”
फॉर्म के साथ किसी दस्तावेज की जरूरत नहीं
उन्होंने स्पष्ट किया कि SIR फॉर्म के साथ किसी भी दस्तावेज या पहचान पत्र की फोटोकॉपी संलग्न करने की आवश्यकता नहीं है। फॉर्म में केवल नाम, माता/पिता का नाम, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर, आधार संख्या, जैसी बुनियादी जानकारी भरकर आसानी से जमा किया जा सकता है।

लगभग शत-प्रतिशत फॉर्म जमा, कुछ लोगों को पुनः अपील
सुरेश पटेल ने बताया कि पंचायत भवन में अब तक लगभग शत-प्रतिशत फॉर्म जमा हो चुके हैं, सिर्फ कुछ ही लोग बाकी हैं। उन्हें भी लगातार सूचना देकर और सार्वजनिक अपील के माध्यम से प्रेरित किया जा रहा है कि वे निर्धारित समय के भीतर यह प्रक्रिया पूरी कर लें, जिससे सभी फॉर्म समय पर ऑनलाइन अपलोड किए जा सकें।

मतदान अधिकार को सुरक्षित करने पर जोर
अंत में पार्षद ने नागरिकों से आग्रह किया कि “अपने मतदान अधिकार को सुरक्षित रखने के लिए SIR फॉर्म अवश्य भरें। यह केवल एक औपचारिकता नहीं, बल्कि लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूत करने का महत्वपूर्ण कार्य है।”

