वाराणसी : एक लाख किसानों का हस्ताक्षरयुक्त पत्रक पीएम को सौंपेंगे, 18 जून को मनाएंगे काला दिवस 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। संयुक्त किसान मजदूर मोर्चा के तत्वावधान में रिन्ग रोड योजना से प्रभावित किसान हरदासपुर बरम बाबा मंदिर,  मोहनसराय ट्रान्सपोर्ट नगर के किसान बैरवन डीह बाबा मंदिर एवं गोबर गैस प्लांट शाहंशाहपुर के अधिग्रहण से पीड़ित किसानों की चौपाल का आयोजन शनिवार की शाम पनियरा गांव में हुई। इसमें एक लाख किसानों का हस्ताक्षरयुक्त पत्रक पीएम को सौंपने और 18 जून को काला दिवस मनाने का निर्णय लिया गया। 


किसान नेता विनय शंकर राय "मुन्ना" ने कहा कि वाराणसी के भौगोलिक मानचित्र से भाजपा सरकार बनारस के मूल किसानों को उजाड़ने की साजिश रच रही है। वाराणसी में ट्रांसपोर्ट नगर, काशी द्वार, रिन्ग रोड, स्पोर्ट्स सिटी, जीटी रोड आवासीय योजना, वरूणाविहार, वैदिक सिटी, वर्ल्ड सिटी, विद्या निकेतन, मेडिसिटि, गोबर गैस प्लांट कुल 11 किसान विरोधी योजनाओ को साजिश के तहत पूंजीपतियों को देने की योजना है। यह वाराणसी के विनाश का कारण बनेगा। रिन्ग रोड फेज 2 योजना में किसानों को 3डी की नोटिस नही दिया गया है, जिससे किसानों के मौलिक अधिकारों का हनन हुआ है, साथ ही सर्वे भी मनमाने तरीके से हुआ है।
 

वाराणसी में ट्रान्सपोर्ट नगर, काशी द्वार, जीटी रोड आवासीय योजना, स्पोर्ट्स सिटी, वरूणा बिहार, वैदिक सिटी, गोबर गैस प्लांट शाहंशाहपुर, विद्या निकेतन, वर्ल्ड सिटी एक्सपो एवं मेडिसिटी योजना से प्रभावित किसान अपने सांसद, प्रधानमंत्री से किसान संवाद में शामिल होकर अपने वैधानिक हक हकूक की बात साक्ष्य सबूत के साथ करना चाहता है। चौपाल में रामजी सिंह, नरायनी सिंह, श्यामलाल धरकार, मुरारी प्रसाद राजभर,  विजय प्रताप पटेल, अंशु उपाध्याय, रमेश पटेल, धीरू यादव, दिनेश तिवारी, जतन राजभर, राजू लाल गुप्ता, राजाश्रय सिंह "बच्चा, राकेश सिंह आदि रहे। संचालन सतीश कुमार पटेल और  धन्यवाद ज्ञापन राजेश सिंह ने किया।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story