वाराणसी : अंतरराष्ट्रीय बाल मजदूर उन्मूलन दिवस के अवसर पर चला हस्ताक्षर अभियान, बाल मजदूरी रोकने को किया जागरूक
वाराणसी। राष्ट्रीय घरेलू कामगार संघ के तत्वाधान में बुधवार को अंतर्राष्ट्रीय बाल मजदूर उन्मूलन दिवस (world day Against child Labour) के अवसर पर लंका BHU गेट के सामने हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। इस दौरान लोगों को बाल मजदूरी रोकने के लिए प्रेरित किया गया। अभियान में लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
आयोजकों ने बताया कि पूरी दुनिया में हर वर्ष 12 जून को विश्व बाल श्रम उन्मूलन दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिवस को मनाने की पहल अन्तर्राष्ट्रीय श्रम संगठन (ILO) ने की थी, जिसका मकसद बाल श्रम को रोकना था। बच्चे किसी भी राष्ट्र के भावी निर्माता होते हैं। इस भावी पीढ़ी के सर्वंगीण विकास की जिम्मेदारी देश के साथ साथ हरेक नागरिक का होता है। बच्चों को बाल श्रम जैसे शिकंजे से उन्मुक्त कर शिक्षा के अवसर उपलब्ध करवाने से ही इनका भविष्य उज्जवल हो सकते हैं।
राष्ट्रीय घरेलू कामगार संगठन के बाल संसद का भी मकसद हैं कि इस दिवस पर हस्ताक्षर अभियान चलाकर लोगों को इसके बारे सन्देश देना, जागरूक करना है ताकि हर बच्चा मजदूरी करने के बदले स्कूल जाने के लिए प्रेरित हो, समस्त बच्चे पढ़े लिखे और जीवन में आगे बढ़े। हस्ताक्षर अभियान में सैकड़ों लोगों ने हस्ताक्षर कर अपनी सहमति जताई कि बाल श्रम कानूनन अपराध है।
इस हस्ताक्षर अभियान में राष्ट्रीय घरेलू कामगार संगठन के राज्य स्तरीय समन्वयक फ्रांसिस्का कुजूर, प्रेरक आशा पाण्डेय, पूनम देवी, प्रेरणा कुमारी, रानी लक्ष्मीबाई बाल संसद, चित्तुपुर, इंदिरा गाँधी बाल संसद, किरण वेदी बाल संसद, कल्पना चावला बाल संसद डाफी, सपना बाल संसद छित्तूपुर के सदस्य शामिल रहे।
देखें वीडियो -
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।