वाराणसी :  हस्ताक्षर अभियान समाप्त, सपा सुप्रीमो अखिलेश व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष से मिलकर रखेंगे अपनी बात 

नले
WhatsApp Channel Join Now

संवाददाता - राकेश सिंह
 

रामनगर (वाराणसी)। रामनगर की नगर पालिका की बहाली को लेकर यहां हो रहे हमें चाहिए निगम से आज़ादी आंदोलन के पहले चरण के तहत चलाया जा रहा हस्ताक्षर अभियान 17वें दिन शुक्रवार को समाप्त हो गया। हस्ताक्षर अभियान में हजारों लोगों ने प्रतिभाग किया। नगर पालिका बहाल करो संघर्ष समिति के संयोजक और सदस्य अब सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष से मिलकर अपनी बात रखेंगे। 
 

 
आखिरी दिन हस्ताक्षर अभियान सीहाबीर मन्दिर के पास चलाया गया। इस दौरान नगर पालिका बहाल करो संघर्ष समिति के संयोजक सतनाम सिंह ने कहा कि हम अपने लोकतांत्रिक अधिकारों की लड़ाई लड़ रहे हैं। नगर पालिका रामनगर जिले की एकमात्र नगर पालिका थी, लेकिन राजनीतिक साजिशों के तहत उसका वजूद खत्म कर दिया गया। विकास के जो सपने दिखाए गए वो हकीकत में कहीं नही है बल्कि हर नागरिक किसी न किसी समस्या से जूझ रहा है। इसलिए हमें हर हाल में नगर पालिका वापस चाहिए। 

उन्होंने बताया कि हस्ताक्षर अभियान के जरिये जो समर्थन लोगों ने दिया है उसे साथ ले कर सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष से समिति के लोग मिलेंगे और अपनी बात रखेंगे। कहा कि शनिवार से नगर पालिका बहाल करो संघर्ष समिति की ओर से दूसरे चरण की शुरुआत की जाएगी। इस दौरान शमशाद खां, सुजीत सिंह, पंकज यादव, संजय यादव, इश्तियाक अहमद, जितेंद्र यादव, संगीता पटेल, यासीन राईन, विनय मौर्य, चंद्रप्रकाश मौर्य, शिवजी मौर्य, सतीश श्रीवास्तव, धर्मराज भंटू, रवि प्रताप सिंह, सरफराज अहमद आदि लोग उपस्थित थे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story