वाराणसी : पातालेश्वर मंदिर से निकली श्याम निशान यात्रा, प्रभु के चरणों में अर्पित हुई पताका 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। श्री श्याम मंडल की ओर से मैदागिन स्थित पातालेश्वर मंदिर से श्री श्याम निशान यात्रा निकाली गई। यात्रा बुलानाला, चौक, बांसफाटक, गोदौलिया, गिरजाघर होते हुए लक्सा स्थित श्री श्याम मंदिर पहुंची। यहां प्रभु के चरणों में पताका अर्पण की गई। प्रभु की आरती उतारी गई। 

vns

भक्तों ने मंदिर में श्याम चालीसा का पाठ किया। इसके बाद भक्तों में प्रसाद का वितरण किया गया। इस दौरान श्याम प्रभु की अलौकिक झांकी सजाई गई। इसके पूर्व सर्वप्रथम निशान पताका का पूजन संस्था के कार्यक्रम संयोजक प्रवीण मांखरिया व गणेश लोहिया ने किया। 

vns

भक्तों को ध्वजा देकर यात्रा का शुभारंभ किया गया। रास्ते भर भक्त जागृति गाड़ोदिया, संतोष मामा, राकेश अग्रवाल, प्रेम अग्रवाल, विजय बाजोरिया, सुरेश तुलस्यान ने भजन लहर लहर लहराई रे श्याम ध्वजा लहराई रे गाते चल रहे थे। गाड़ी पर श्याम प्रभु की तैलिंग चित्र फूलों से सजाई गई थी, जो आगे- आगे चल रही थी।

vns

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story