वाराणसी : श्री मारुका माता का हुआ श्रृंगार, भक्तों की उमड़ी भीड़, पूरी होती है मुराद
वाराणसी। सरायनंदन (बईरबनवा) कुशवाहा में सैकड़ो वर्ष प्राचीन श्रीमारुका माता मंदिर का भव्य श्रृंगार किया गया। इस दौरान दर्शन-पूजन के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ी। भक्तों ने भंडारे में प्रसाद छका। वहीं दर्शन-पूजन कर पुण्य के भागी बने। ऐसी मान्यता है कि सच्चे हृदय से मां की आराधना करने वाले की सभी मुरादें पूरी होती हैं।
माता के मंदिर को बेला और चमेली के साथ ही विभिन्न प्रकार के फूलों से सुंदर ढंग से सजाया गया था। मंदिर परिसर में ही वैदिक विद्वानों द्वारा विधि विधान के साथ हवन पूजन किया गया। विशाल भंडारे के साथ ही अनिल मंडल द्वारा जागरण का भी आयोजन किया गया था। जागरण में प्रख्यात भजन गायक शिवराज दीवाना रवि भोला अनुज मैक्स वीरेंद्र सहित स्थानीय कलाकारों ने एक से बढ़कर एक भक्ति गीतों से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। लोगों ने तालियां बजाकर कलाकारों का उत्साहवर्धन किया। माता के जयकारे से क्षेत्र गुंजायमान हो रहा था।
कार्यक्रम आयोजक अनिल मंडल ने बताया कि माता का सैकड़ो साल पुराना और बहुत ही जागृत मंदिर है। यहां पर पिछले दो सालों से हमने विशाल भंडारे के साथ ही हवन पूजन तथा जागरण का आयोजन किया जा रहा है। इसमें क्षेत्रीय लोगों का भी भरपूर सहयोग मिलता है। कार्यक्रम में मनीष मिश्रा, शरद सिंह राजपूत, सूरज यादव, अमित राय, गौरव मिश्रा, संतोष विश्वकर्मा, गोलू मौर्या सहित क्षेत्रीय लोगों का भरपूर योगदान रहा।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।