वाराणसी :  श्री गवरजा माता उत्सव समिति का रंगारंग सिंधारा कार्यक्रम, निकलेगी भव्य शोभायात्रा

नले
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। श्री गवरजा माता उत्सव समिति की ओर से रंगारंग सिंधारा कार्यक्रम का आयोजन 6 अप्रैल को किया जाएगा। इसमें ढाई अक्षर प्रेम की प्रस्तुति की जाएगी। वहीं श्री काशी गौशाला से भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। इसकी जानकारी मारवाड़ी भवन लक्सा में आयोजित पत्रकार वार्ता में संस्था के अध्यक्ष दीपक कुमार बजाज व मंत्री पवन कुमार अग्रवाल ने दी। 

बताया कि 11 अप्रैल को अपराह्न 3 बजे गोलघर स्थित श्री काशी गौशाला से एक शोभायात्रा प्रारम्भ होगी, जो चौक, गोदौलिया, गिरजाघर होते हुए सांय 5 बजे लक्ष्मी कुण्ड स्थित श्री श्याम मन्दिर पहुंचेगी। वहां मां गणगौर का पूजन समाज की महिलाओं एवं कन्याओं द्वारा किया जाएगा। अपने-अपने घरों में पूजी गयी गणगौर का लक्ष्मी कुण्ड तालाब में विसर्जन किया जाएगा। समिति के अध्यक्ष दीपक कुमार बजाज ने बताया कि वार्षिकोत्सव की सुचारू रूप से संचालन हेतु एक व्यवस्था प्रमुखों की टीम का गठन किया है, जिसमें प्रशासनिक व्यवस्था - नवरतन राठी, शोभायात्रा व्यवस्था अजय खेमका, सिंधारा सास्कृतिक कार्यक्रम व्यवस्था मनीषा अग्रवाल एवं इन्दू चाण्डक तथा सभी संयोजिकाएं एवं सह-संयोजिकाएं, स्वागत व्यवस्था - प्रमोद कुमार बजाज एवं विरेन्द्र भुरारिया, प्रसाद वितरण व्यवस्था शंकर लाल सोमानी, प्रचार प्रसार व्यवस्था गौरव राठी देखेंगे।

श्री गवरजा माता उत्सव समिति राजस्थानी एवं हरियाणा समाज के विभिन्न संगठनों का एक केन्द्रिय संगठन है। इसमें मारवाड़ी समाज, माहेश्वरी परिषद, राजस्थान ब्राह्मण मण्डल, जैन श्वेताम्बर तेरा पंथ संघ, खण्डेवाल परिषद एवं मैढ क्षत्रिय सभा के अध्यक्ष पदेन उपाध्यक्ष होते हैं। सभी कार्यक्रमों में उनकी सहभागिता होती है। इस दौरान रमेश चौधरी, पवन मोदी, राजकुमार कोठारी, उमाशंकर अग्रवाल, मांगीलाल शारडा, लोकेन्द्र करवा, लाल चाण्डक, दीपक माहेश्वरी, प्रदीप तुलस्यान, राजेश बाहेती, मनोज जजोदिया, कृष्ण कुमार काबरा, पंकज तोदी, यदुदेव अग्रवाल, अंकित अग्रवाल, किशोर मूंदडा, किशन सोन्थलिया, प्रतिक केडिया, प्रीति बाजोरिया, सुषमा कोठारी, रश्मि डिडवानिया, रितु धूत, नीतू मुरारका, सोनाली लखोटिया, स्मिता लोहिया, प्रियंका सारडा रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story