वाराणसी : कुल्फी उधार न देने पर दुकानदार की पिटाई, पहुंची पुलिस
वाराणसी। मिर्जामुराद क्षेत्र के करधना बाजार में कुल्फी विक्रेता और ग्राहक के बीच उधार को लेकर विवाद हो गया। आरोप है कि ग्राहक ने दुकानदार को मारपीटकर घायल कर दिया। पुलिस दोनों को हिरासत में लेकर थाने ले आई।
करधना गांव निवासी आशु गुप्ता की स्थानीय बाजार में कुल्फी की दुकान है। गांव निवासी अभिमन्यु दुकान पर पहुंचा। उसने आशु से कुल्फी उधार मांगी। दुकानदार ने उधार कुल्फी देने से मना कर दिया, जिससे अभिमन्यु नाराज हो गया।
गुस्से में आकर अभिमन्यु ने कुल्फी विक्रेता आशु गुप्ता की मौके पर ही पिटाई कर दी। विवाद बढ़ने पर स्थानीय लोग इकट्ठा हो गए और घटना की सूचना करधना चौकी को दी गई। चौकी इंचार्ज रोहित दुबे तुरंत मौके पर पहुंचे। पुलिस ने दोनों पक्षों को हिरासत में ले लिया। दोनों पक्षों को थाने लाकर मामले की जांच शुरू कर दी।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।