वाराणसी : कर्मचारी ने चाकू से दुकान मालिक पओर किया हमला, मुकदमा दर्ज 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। सिगरा थाना क्षेत्र स्थित शास्त्री नगर कॉलोनी में मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। स्प्रिंग रोल की दुकान चलाने वाले बृजेश सोनकर पर उनके ही कर्मचारी उदय राजभर ने चाकू से हमला कर दिया, जिससे बृजेश के हाथ में गंभीर चोट आई हैं। पीड़ित की शिकायत पर सिगरा थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस घटना की छानबीन कर रही है। 

बृजेश सोनकर की दुकान शास्त्री नगर कॉलोनी के पास है, जहां उन्होंने उदय राजभर को काम पर रखा था। शनिवार को किसी बात को लेकर दोनों के बीच बहस हो गई, जो देखते ही देखते झगड़े में बदल गई। गुस्से में आकर उदय ने चाकू निकालकर बृजेश पर हमला कर दिया। चाकू का वार बृजेश के हाथ पर लगा, जिससे वह घायल हो गए।

स्थानीय लोगों की तत्परता से स्थिति को संभाल लिया गया और झगड़े को शांत कराया गया। इसके बाद बृजेश सोनकर घायल अवस्था में सिगरा थाने पहुंचे और आरोपी कर्मचारी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। सिगरा पुलिस ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर उदय राजभर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने कहा कि घटना की जांच शुरू कर दी गई है और आरोपित की तलाश की जा रही है।

Share this story