वाराणसी :  आग से दुकान का सामान जलकर खाक, ढांढस बंधाने पहुंचे कैबिनेट मंत्री 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। जाल्हूपुर बाजार स्थित अरविंद विश्वकर्मा की दुकान में आग लग गई। इससे दुकान में रखा हजारों का माल जलकर खाक हो गया। इसकी सूचना पर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर मंगलवार को दुकानदार के यहां पहुंचे। उन्होंने दुकानदारों को ढांढस बंधाया। साथ ही क्षेत्रीय लेखपाल को निर्देशित किया कि अगलगी की घटना में क्षति का आंकलन कर रिपोर्ट दें। ताकि दुकानदार को क्षतिपूर्ति दिलाई जा सके। 

रविवार को दोपहर दुकानदार दुकान बन्द कर कहीं निकला था। उसी समय दुकान में अचानक आग लग गई। इससे दुकान में रखा समान जलकर राख हो गया। जानकारी होने पर कैबिनेट मंत्री ने स्वयं मौका मुआयना कर दुकानदार के आंसू पोंछे। कहा कि व्यापारियों के हितों की रक्षा सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने पीड़ित दुकानदार को हर सम्भव मदद देने का आश्वासन दिया। 

कैबिनेट मंत्री ने वहां उपस्थित क्षेत्रीय लेखपाल को दुकान में जले सामान व उसकी वाजिब कीमतों के नुकसानी का पूरा आकलन कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री के प्रतिनिधि संजय सिंह, श्यामकार्तिक मिश्रा,गौरव सिंह, अमित पाण्डेय, अजय राजभर,अजय कुमार पाण्डेय आदि उपस्थित रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story