वाराणसी : अधूरा छोड़ दिया सीवर का काम, सड़क पर बिखरी है गिट्टी और बालू, चोटिल हो रहे राहगीर
वाराणसी। भेलूपुर थाना के कबीर नगर कॉलोनी दुर्गाकुंड में सीवर का नया पाइपलाइन डालने का कार्य लगभग 2 से 3 माह से चल रहा है। अभी तक काम पूरा नहीं हुआ है। रोड पर गिट्टी, बालू डालकर छोड़ दिया गया है। जिससे स्तरीय नागरिक तथा चलने वाले राहगीरों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। कई लोग गिरकर चोटिल हो रहे हैं।
कबीर नगर कॉलोनी ब्लॉक नंबर 6 से लेकर ब्लॉक नंबर 18 तक पूरा सड़क खराब है। आने जाने वाले लोग सड़क पर बिखरे हुए गिट्टी और बालू की वजह से गिरकर चोटिल भी हो रहे हैं। सड़क खुदाई के बाद बालू डालने से लोगों की गाड़ियां भी गिर जा रही है तथा पैदल चलना काफी मुश्किल का कार्य हो गया है। 20 से 25 तारीख तक बारिश होने की संभावना भी लगाई जा रही है। अगर बारिश प्रारंभ हो गए तो लोगों के मुश्किलें और भी बढ़ जाएगी वही स्थानी नागरिकों समाचार पत्रों के माध्यम से विभाग से अनुरोध किया है कि कर को जल्द से जल्द समाप्त किया जाए वरना लोगों की मुश्किलें बरसात में और भी बढ़ जाएगी।
स्थानीय निवासी धर्मेंद्र सिंह टिंकू का कहना है कि विभाग के आधार अधूरा कार्य करने से नागरिकों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। आधा अधूरा कार्य से लोगों की मुश्किलें बड़ी जाती है। उन्होंने आगे कहा कि बरसात भी नजदीक है थोड़े से ही बारिश में सड़क मार्ग और भी खराब हो जाएगा और सड़क पर कीचड़ फैल जाएगा। इससे स्थानीय लोगों का चलना काफी मुश्किलों भरा हो जाएगा।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।