वाराणसी : अस्सी क्षेत्र में सीवर की समस्या हुई गंभीर, खुले मेनहोल बन रहे हादसे का सबब, लोगों में आक्रोश 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जिस अस्सी क्षेत्र में फावड़ा चलाकर देशवासियों को स्वच्छता का संदेश दिया था। उसी क्षेत्र में सीवर की समस्या स्थानीय लोगों के लिए नासूर बनती जा रही है। सीवर पाइपलाइन में बने मैनहोल के ढक्कन भी टूट गए हैं। खुले मेनहोल हादसों का सबब बन रहे हैं। आएदिन आटो-टोटो पलट जाते हैं। इससे सवारों को चोटिल होना पड़ रहा। दुकानदारों के पास इसके सीसीटीवी फुटेज भी मौजूद हैं। समस्या को लेकर क्षेत्रीय विधायक सौरभ श्रीवास्तव से भी गुहार लगाई गई, लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं हो सका। इससे लोगों में आक्रोश व्याप्त है।  

vns

100 मीटर के रोड पर 10 गड्ढे 
अस्सी चौराहे से मुमुक्षु भवन तक 100 मीटर सड़क पर 10 गड्ढे हैं‌। ये गड्ढे मेनहोल धसने के कारण हुए हैं। सड़क पर सीवर का गंदा पानी ओवरफ्लो होकर बह रहा है। इससे आने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी हो रही है। वहीं दुकानदारों को दुकान चलाने में भी दिक्कतें आ रही हैं। उनका कहना है कि जब कोई गाड़ी यहां से गुजरती है तो गाड़ी के जाने से पानी उनके दुकान पर चला जाता है। 

vns

जलजमाव एवं सीवर जाम की समस्या से हजारों परिवार परेशान
स्थानीय लोगों ने बताया कि जलजमाव और सीवर समस्या की वजह से हजारों परिवार इस समय परेशानी में हैं। सुबह स्नान करने या फिर शौचालय जाते समय सीवर जाम होने की वजह से पानी भर जाता है। इसके चलते उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। कुछ लोगों ने अपने घरों की समस्याओं को भी कैमरे पर दिखाए। भेलूपुर जोन के जेई मनीष कुमार सिंह ने कहा कि लोगों की समस्या के समाधान के लिए विभाग की ओर से पाइप और सामग्री को मंगा लिया गया है। विभाग की ओर से जल्द ही समस्या का समाधान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कल से सीवर समस्या के समाधान के लिए पाइप लगाने का काम शुरू हो जाएगा। 

vns

जानिये क्या बोले क्षेत्रवासी
रजत कुशवाहा ने कहा अस्सी से मुमुक्षु भवन तक पेयजल पानी सड़क पर बह रहा है। शिकायत के बावजूद सुनवाई नहीं हो रही है। सुंदरलाल नागवानी व अन्य ने बताया कि पिछले दो माह से समस्या बनी हुई है। पानी सड़क पर बह रहा है। इससे कीचड़ और फिसलन की स्थिति है। वहीं सीवर के मेनहोल खुले होने से आएदिन हादसे भी होते रहते हैं। अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों से कई बार समस्या बताई गई, लेकिन आश्वासन के सिवाय कुछ हासिल नहीं हुआ। 

vns

vns

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story