वाराणसी : घने कोहरे में रिंग रोड पर बड़ा हादसा, लोहता खेवशीपुर में कई ट्रकों की आपस में टक्कर
वाराणसी। गुरुवार सुबह घने कोहरे की वजह से रिंग रोड लोहता खेवशीपुर इलाके में बड़ा सड़क हादसा हो गया। कोहरे के कारण दृश्यता बेहद कम होने से एक के बाद एक कई ट्रक आपस में टकरा गए, जिससे कई ट्रक चालक घायल हो गए। हादसे के बाद रिंग रोड पर लंबा जाम लग गया, जो राजा तालाब तक फैल गया था। जानकारी के अनुसार कुल 5 ट्रकों की आपस में टक्कर हुई है।
कोहरे ने छीनी दृश्यता, एक के बाद एक टकराए ट्रक
बताया जा रहा है कि सुबह के समय रिंग रोड पर घना कोहरा छाया हुआ था। इसी दौरान लोहता खेवशीपुर के पास आगे चल रहे ट्रक को अचानक ब्रेक लगाना पड़ा, पीछे से आ रहे अन्य ट्रक समय रहते रुक नहीं सके और एक के बाद एक टकराते चले गए। टक्कर इतनी तेज थी कि कई ट्रकों के अगले हिस्से क्षतिग्रस्त हो गए।

कई चालक घायल, मौके पर मची अफरा-तफरी
हादसे में कई ट्रक चालकों को चोटें आई हैं। दुर्घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आसपास मौजूद लोगों ने घायलों को बाहर निकालने में मदद की और पुलिस को सूचना दी। घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया।
राजा तालाब तक लगा भीषण जाम
दुर्घटना के चलते रिंग रोड पर यातायात पूरी तरह बाधित हो गया। ट्रकों की लंबी कतारें लग गईं और जाम राजा तालाब तक पहुंच गया। घंटों तक वाहन रेंगते नजर आए, जिससे राहगीरों और वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

पुलिस ने संभाली स्थिति, यातायात हुआ सुचारू
सूचना मिलते ही मौके पर लोहता थाना अध्यक्ष राजबहादुर मौर्य तथा कोटवां चौकी के कार्यवाहक चौकी इंचार्ज योगेंद्र कुमार यादव पुलिस बल के साथ पहुंचे। पुलिस ने क्षतिग्रस्त ट्रकों को हटवाया और यातायात को धीरे-धीरे सामान्य कराया। कड़ी मशक्कत के बाद स्थिति पर काबू पा लिया गया और फिलहाल यातायात सुचारू रूप से चालू हो गया है।

कोहरे में सतर्कता की अपील
पुलिस ने वाहन चालकों से अपील की है कि घने कोहरे के दौरान धीमी गति से वाहन चलाएं, उचित दूरी बनाए रखें और फॉग लाइट का प्रयोग करें, ताकि इस तरह की दुर्घटनाओं से बचा जा सके।

