वाराणसी : कई ट्रेनों के रूट में बदलाव, कोहरे के चलते गाड़ियों की लेटलतीफी जारी, यात्री परेशान 

train
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। 13 दिसंबर से कई ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किया गया है। इसके साथ ही कोहरे के कारण ट्रेनों की देरी भी यात्रियों के लिए समस्या बनी हुई है। सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी ने बताया कि महाकाल, शब्दभेदी, शालिमार और एलटीटी-गोरखपुर एक्सप्रेस के मार्ग बदले गए हैं। यह बदलाव 13 दिसंबर तक प्रभावी रहेगा।

ट्रेनों के बदले मार्ग


•    इंदौर-वाराणसी महाकाल एक्सप्रेस (20413/14): यह ट्रेन मंगलवार और बुधवार को बदले हुए मार्ग वाराणसी, जंघई, मां बेल्हा देवी प्रतापगढ़ और सुल्तानपुर के रास्ते चलेगी।
•    एलटीटी-गोरखपुर एक्सप्रेस (11081/82): यह 11 से 13 दिसंबर के बीच बदले मार्ग वाराणसी कैंट, जौनपुर और औड़िहार से होकर गुजरेगी।
•    शब्दभेदी और शालिमार एक्सप्रेस (22323/24): दोनों ट्रेनों को वाराणसी कैंट, जौनपुर और औड़िहार के रास्ते चलाया जाएगा।

कोहरे के कारण देरी


कोहरे की वजह से सोमवार को कई ट्रेनें देरी से पहुंचीं।
•    वंदे भारत एक्सप्रेस (नई दिल्ली-वाराणसी): यह ट्रेन 1 घंटा 37 मिनट देरी से पहुंची और एक घंटे रि-शेड्यूल की गई।
•    गोरखपुर-दादर स्पेशल: यह साढ़े तीन घंटे की देरी से चली।
•    बड़ोदरा फेयर स्पेशल: यह ढाई घंटे की देरी से पहुंची।
•    काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस: यह ढाई घंटे लेट पहुंची और डेढ़ घंटे की देरी से रवाना हुई।
•    दून और कामायनी एक्सप्रेस: दोनों ट्रेनें दो-दो घंटे की देरी से पहुंचीं।

यात्रियों को सलाह दी गई है कि यात्रा से पहले अपनी ट्रेन की स्थिति जांच लें। कोहरे और मार्ग बदलाव के चलते यात्रा में अतिरिक्त समय लग सकता है। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए यह बदलाव किए हैं।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story