वाराणसी: नगर निगम पहुंचे कई दर्जन ठेला पटरी व्यवसायी, नगर आयुक्त को सौंपा मांग पत्र, मिला आश्वासन

varanasi
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। सिगरा स्थित नगर निगम मुख्यालय में आयोजित जनसुनवाई के दौरान मंगलवार को राष्ट्रीय फेरी पटरी ठेला व्यवसायी संगठन के राष्ट्रीय सचिव अभिषेक निगम के नेतृत्व में वाराणसी के बड़ी संख्या में स्ट्रीट वेंडरों ने नगर आयुक्त को एक मांग पत्र सौंपा। उन्होंने नगर आयुक्त को 10 सूत्रीय मांगों को ज्ञापन सौंपा, जिसे गंभीरता से लेते हुए नगर आयुक्त ने दीपावली व छठ तक सभी कार्यवाही पर रोक लगाने का आश्वासन दिया।

varanasi

इस अवसर पर अभिषेक निगम ने फेरी पटरी ठेला व्यवसायियों को संबोधित करते हुए बताया कि आगामी तिथियों में प्रो पूअर विकास परियोजना के तहत सारनाथ क्षेत्र के 286 स्ट्रीट वेंडरों के रोजगार को बढ़ावा देने के लिए मॉडल वेंडिंग जोन स्थापित किए जाने की योजना है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री द्वारा मॉडल रेहड़ियों का वितरण भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नगर निगम वाराणसी के सीमित क्षेत्र में वेंडिंग जोन के अंतर्गत व्यवस्थित रूप से व्यवसाय करने वाले फेरी पटरी ठेला व्यवसायियों को नगर निगम और पुलिस प्रशासन द्वारा बर्बरता से हटाया जाना अत्यंत निंदनीय है।

जनसुनवाई के दौरान नगर आयुक्त ने उपस्थित वेंडरों को आश्वासन दिया कि वे इस मामले को गंभीरता से लेंगे। उन्होंने कहा कि वह पुलिस प्रशासन को लिखित पत्र भेजकर दीपावली और छठ पूजा के पर्वों तक सभी प्रकार की कार्यवाही पर तत्काल रोक लगाने का निर्देश देंगे। इसके साथ ही, इस पत्र की प्रतिलिपि राष्ट्रीय फेरी पटरी ठेला व्यवसायी संगठन को भी उपलब्ध कराई जाएगी। 

varanasi

आगामी 8 नवंबर 2024 को नगर निगम वाराणसी और पुलिस प्रशासन के साथ टाउन वेंडिंग कमेटी की बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें नए वेंडिंग जोन और अन्य स्ट्रीट वेंडरों के उत्थान से संबंधित सभी मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।

varanasi

ज्ञापन में शामिल प्रमुख व्यक्तियों में राजेन्द्र प्रसाद सिंह, हरिशंकर सिन्हा, अनिल कुमार, मालती गोस्वामी, रंजना गौड़, अस्पताली सोनकर, नूर मोहम्मद, नखड़ू सोनकर, अरविंद मौर्या, दीपक सोनकर, प्रदीप कुमार, राजू शर्मा, मनोज सोनकर, सुरेन्द्र यादव, पूजा रामलख्यानी, मुन्ना शाह, अनमोल निगम, रवि गुप्ता, और रितेश श्रीवास्तव के साथ-साथ पूरे शहर के हजारों पटरी व्यवसायी उपस्थित थे। 


 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story