वाराणसी : गृहकर बकायेदारों पर सख्ती, सात दुकानें सील, नगर निगम के अभियान से खलबली
वाराणसी। नगर निगम की ओर से अतिक्रमण व बकायेदारों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में प्रवर्तन दल ने मंगलवार को गृहकर बकाया होने पर सात दुकानों को सील कर दिया। वहीं अतिक्रमणकारियों को खदेड़कर पार्क खाली कराया।
जोनल अधिकारी आदमपुर मनोज कुमार के नेतृत्व में हनुमान फाटक के इलाके में गृहकर बकायेदारों के खिलाफ़ कार्रवाई करते हुए सात दुकानों को सील किया गया। इसके अलावा कैंट रेलवे स्टेशन के पास स्थित नेहरू पार्क में अवैध रूप से अतिक्रमण कर वेंडिंग करे रहे वेंडरों को हटवा कर पार्क को खाली करवाया गया। कर अधीक्षक भेलूपुर जोन के नेतृत्व में खोजवां, नगवां क्षेत्रों में अवैध पशुपालन/ डेयरी के खिलाफ अभियान चलाते हुए 1 भैंस और 8 गायें ज़ब्त कर कांजी हाउस भेजा गया।
जोनल अधिकारी वरुणा पार जोन इंद्रविजय सिंह के नेतृत्व में वरुणा पुल से कचहरी फल मंडी होते हुए सर्किट हाउस तक मार्गों पर अवैध रूप से वेंडिंग कर रहे वेंडरों को हटवा कर मार्ग खाली करवाया गया। कुछ का अतिक्रमित सामान/साईकिल ज़ब्त कर लिया गया। इस दौरान प्लास्टिक के थैले का इस्तेमाल करने वाले दुकानदारों पर जुर्माना भी लगाया गया।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।