वाराणसी : पति के साथ लिए सात फेरे, रात में प्रेमी के साथ फुर्र हुई दुल्हन, मचा हड़कंप
वाराणसी। मिर्जामुराद थाना के एक गांव में बुधवार की दोपहर बैंड बाजा और द्वारचार के बाद युवती ने पति के साथ सात फेरे लिए। वहीं रात में अपने प्रेमी के साथ फुर्र हो गई। पति समेत बाराती इंतजार करते रहे। जब उन्हें दुल्हन के भागने की जानकारी हुई तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। थाने में तहरीर देकर पुलिस को मामले से अवगत कराया।
बुधवार की दोपहर बैंडबाजा व द्वारचार के बाद रीति-रिवाज के अनुसार दूल्हा-दुल्हन की शादी हुई। जब बारात वापास जाने का समय हुआ तब तक रात हो गई। दुल्हन ने रात में ससुराल जाने से इनकार करते हुए सुबह जाने की बात कही। इस पर दूल्हा और कुछ बाराती ससुराल में ही रुक गए। इसी बीच देर रात दुल्हन अपने प्रेमी को बुलाकर उसके साथ नौ-दो ग्यारह हो गई।
सुबह जब दुल्हन की करतूत का पता चला तो दूल्हा और बाराती अवाक रह गए। पूरे घर में हडकंप मच गया। दूल्हा दुल्हन का काफी देर तक इंतजार करने के बाद गुरुवार की दोपहर परिजनों संग मिर्जामुराद थाने पहुंचा और पत्नी के प्रेमी के खिलाफ तहरीर दी।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।