वाराणसी : जनसंघ काल के वरिष्ठ कार्यकर्ता प्रकाशचंद्र यादव का निधन, शव यात्रा में शामिल हुए वरिष्ठ भाजपाजन
वाराणसी। जनसंघ काल के वरिष्ठ कार्यकर्ता, पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न स्व अटल बिहारी वाजपेई, पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी जैसे बड़े नेताओं की सभाओं में सदैव मंच की जिम्मेदारी संभालने वाले, 1989 से लगातार तीन बार सभासद रह चुके प्रकाशचंद्र यादव का बीती रात उनके जंगमबाडी स्थित आवास पर हृदय गति रुक जाने के कारण निधन हो गया। वे लगभग 76 वर्ष के थे।
प्रकाशचंद्र यादव जनसंघ के बाद 1980 में बनी भारतीय जनता पार्टी में सक्रिय हुए एवं पूरी निष्ठा के साथ पार्टी के आंदोलनो, संघर्षों में सक्रिय भुमिका निभाई। रामजन्म भूमि आंदोलन के दौरान वे जेल भी गये। प्रकाश चंद्र यादव नगर महापालिका में उप सभापति एवं कार्यकारिणी के सदस्य भी रह चुके थे। उनके निधन की खबर मिलते ही भाजपा कार्यकर्ताओं में शोक की लहर दौड़ पड़ी। भाजपा ने प्रकाश चंद्र यादव के दुःखद निधन के शोक में लोकसभा कोर कमेटी की बैठक स्थगित कर दी।
केंद्रीय चुनाव कार्यालय में बीजेपी क्षेत्र अध्यक्ष दिलीप पटेल, लोकसभा समन्वयक एवं एमएलसी अश्वनी त्यागी, लोकसभा प्रभारी सतीश द्विवेदी, लोकसभा संयोजक सुरेंद्र नारायण सिंह ओढ़े, जिला व महानगर प्रभारी अरुण पाठक, जिलाध्यक्ष एवं एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा, महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय आदि नेताओं ने नियमित रुप से प्रतिदिन रात्रि 9 बजे से हो रही कोर कमेटी की बैठक को भाजपा नेता प्रकाश चंद्र यादव के दुःखद निधन के शोक में स्थगित करने का निर्णय लिया।
दिवंगत प्रकाशचंद्र यादव की शव यात्रा उनके निवास स्थान जंगमबाडी से निकलकर हरिश्चंद्र घाट पहुंची, जहां उनका अंतिम संस्कार किया गया। मुखाग्नि उनके ज्येष्ठ पुत्र पियूष यादव "हनी" ने दी। उनकी शवयात्रा में वाराणसी लोकसभा समन्वयक व एमएलसी अश्विनी त्यागी, मेयर अशोक तिवारी, वाराणसी लोकसभा प्रभारी सतीश द्विवेदी, पूर्व विधायक जगदीश पटेल, महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय,राज्य मंत्री स्वतन्त्र प्रभार द्वय रविंद्र जायसवाल, डॉ.दयाशंकर मिश्र दयालु, विधायक डॉ.नीलकंठ तिवारी, सौरभ श्रीवास्तव, शिवशरण पाठक, तुलसी सुब्रमण्यम जोशी, रामगोपाल मोहले, प्रदीप अग्रहरि, नवरतन राठी, राकेश शर्मा, आत्माविश्वेश्वर, सुधीर मिश्रा, संजय राय, नरसिंह दास, शैलेंद्र मिश्रा, लालचंद कुशवाहा, विनोद गुप्ता, लालजी गुप्ता आदि शामिल हुए।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।