एस. रामकृष्णन बने वाराणसी के वरिष्ठ मण्डल सुरक्षा आयुक्त, कहा – यात्रियों की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता
एस. रामकृष्णन ने पदभार लेने के बाद कहा कि रेलवे के यात्रियों की सुरक्षा व संरक्षा करना हमारी पहली प्राथमिकता होगी। सभी रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा के बेहतर इंतजाम कराये जायेंगे, वहीं स्टेशनों एवं ट्रेनों में श्वानों से विशेष जांच शुरू करायी जायेगी।
कहा कि महिलाओं एवं बच्चों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जायेगा। मेरी सहेली अभियान के तहत रेल में अकेली यात्रा करने वाली महिलाओं को सुरक्षित यात्रा पर निगरानी रखी जायेगी। रेल पैसेन्जर की मदद हेतु रेलवे द्वारा जारी रेल मदद हेल्पतलाईन नं- 139 का व्याकपक प्रचार-प्रसार कराया जायेगा। लोकसभा आम चुनाव के मददेनजर प्रतिबंधित सामानों की जब्ती पर विशेष निर्देश दिये गये हैं।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।