वाराणसी : राजकीय महिला पालीटेक्निक कालेज में सीटें खाली, छठवें राउंड की काउंसिलिंग में सभी सीटें भरने का निर्देश
वाराणसी। राजकीय महिला पालीटेक्निक सुंदरपुर में प्रवेश के लिए पांच राउंड की काउंसिलिंग होने के बाद भी सीटें खाली हैं। अब छठनें राउंड की काउंसिलिंग होगी। इसमें सभी सीटें भरने का निर्देश दिया गया है। इसमें दूसरे राज्यों के अभ्यर्थियों को वरीयता दी जाएगी।
कालेज की 375 सीटों पर अलग-अलग ट्रेडों में प्रवेश के लिए जुलाई के दूसरे सप्ताह से प्रक्रिया चल रही है। पहले राउंड की काउंसिलिंग 12 से 14 जुलाई के बीच, दूसरे राउंड की 22 से 24 जुलाई और तीसरे राउंड की दो से चार अगस्त तक कराई गई। सभी सीटों पर प्रवेश पूरा न होने पर पांचवें राउंड की काउंसिलिंग कराई गई, अभी भी सीटें खाली रह गईं।
प्रथम और द्वितीय वर्ष की क्लास शुरू हो गई है, लेकिन भी क्लास में छात्राओं की संख्या कम है। ऐसे में अब छठवें राउंड की काउंसिलिंग के जरिये सभी सीटें पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।