वाराणसी : खड़ी बस से टकराई स्कार्पियो, युवक गंभीर रूप से घायल

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। गाजीपुर-वाराणसी मुख्य मार्ग पर चिरईगांव स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने सड़क किनारे खड़ी बस में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वाहन में सवार एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया। 

बिहार के छपरा जिले निवासी 30 वर्षीय प्रशांत सिंह अपने चार साथियों के साथ स्कॉर्पियो से वाराणसी की ओर आ रहे थे। जब उनका वाहन चिरईगांव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने पहुंचा, तभी सड़क के किनारे खड़ी एक बस से स्कॉर्पियो टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि स्कॉर्पियो का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें सवार प्रशांत सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायल युवक को तत्काल पास स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चिरईगांव ले जाया गया। वहां मौजूद चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देने के बाद युवक की हालत गंभीर देखते हुए उसे ट्रॉमा सेंटर बीएचयू के लिए रेफर कर दिया। अन्य सवारों को मामूली चोटें आई हैं, जिन्हें मौके पर ही उपचार दिया गया।

Share this story