वाराणसी :  बारिश के बाद स्कूल में भर गया पानी, बच्चों के लिए बढ़ी परेशानी

नले
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। प्राथमिक विद्यालय चिरईगांव की जलनिकासी व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गयी है। गांव में स्थित सरकारी प्राथमिक विद्यालय परिसर में स्कूल का सीवरयुक्त पानी भर गया है। समीप स्थित हनुमान मंदिर, शिवमंदिर और उच्च प्राथमिक विद्यालय के साथ- साथ कई लोगों के घरों के सामने बारिश और सीवर का पानी भरा है। स्कूल में जलभराव से बच्चों के लिए परेशानी बढ़ गई है। जल निकासी की व्यवस्था नहीं होने से जलजनित रोगों के फैलने की आशंकाएं बढ़ गयी हैं। इसके बावजूद ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सचिव जलनिकासी की व्यवस्था को लेकर गंभीर नहीं हैं।

गांव में कार्यरत ग्राम पंचायत सचिव शैलेन्द्र सोनकर का कहना है कि गांव में जलनिकासी की समस्या बहुत जटिल है। पूरे गांव का पानी चिरईगांव चौराहे के पास स्थित तालाब में जाता है। तालाब भी अतिक्रमण हो गया है और पट चुका है। हर साल बरसात के मौसम में जलभराव की समस्या उत्पन्न हो जाती है। जलनिकासी हेतु ग्रामसभा की मोटर है। प्लास्टिक पाइप फट गयी है। ग्राम प्रधान से पाईप खरीदने के लिए कहा गया है। जलनिकासी की व्यवस्था जल्द ही दुरूस्त हो जाएगी।

चिरईगांव से पूर्व मंत्री रहे उदयनाथ मौर्य, पूर्व सांसद आनंद रत्न मौर्य और राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक डा.सीएस उपासक की जन्म स्थली है। यहीं नहीं जलनिकासी की समस्या को लेकर यहां के लोग जनप्रतिनिधियों ने सीडीओ, डीएम और शासन स्तर तक गुहार लगा चुके हैं। लगभग दो वर्ष पूर्व डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का चौपाल भी गांव में लगा था। उस समय भी गांव के लोग जलनिकासी की समस्या से अवगत करवाया था। तब उन्होंने चिरईगांव के साथ ही आसपास के गांवों में सीवर पाईप लाइन डालने की बात प्रशासनिक अधिकारियों से कही थी। इसके लिए प्रस्ताव बनाकर शासन में भेजने को कहा था, लेकिन उसके बाद भी अभी तक मामला आगे नहीं बढ़ सका।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story