वाराणसी : सुभासपा कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी को भेजा धन्यवाद ज्ञापन, जातीय जनगणना के निर्णय पर जताई खुशी
वाराणसी। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी कार्यकर्ताओं ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जातीय जनगणना की घोषणा के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर के निर्देश पर वाराणसी तहसील परिसर में उपजिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री को धन्यवाद ज्ञापन भेजा गया।
इस अवसर पर पार्टी के जिलाध्यक्ष उमेश राजभर ने बताया कि सुभासपा पिछले 22 वर्षों से जातीय जनगणना की मांग को लेकर संघर्षरत रही है। राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने गांव-गांव, शहर-शहर और सड़क से लेकर संसद तक इस मुद्दे को लगातार उठाया। अब जब केंद्र की एनडीए सरकार ने जातीय जनगणना कराने की घोषणा की है, तो इससे शोषित, वंचित और पिछड़े वर्गों में खुशी की लहर दौड़ गई है।
उन्होंने कहा कि "जिसकी जितनी संख्या भारी, उसकी उतनी भागीदारी" की अवधारणा को साकार करने में जातीय जनगणना अहम भूमिका निभाएगी। इससे समाज के हर तबके को उनके हक और अधिकार मिल सकेंगे। धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम में पार्टी के विधानसभा, तहसील, ब्लॉक और संगठन की समस्त इकाइयों के पदाधिकारी उपस्थित रहे। सभी कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक और हर्षोल्लास के साथ प्रधानमंत्री का अभिनंदन करते हुए धन्यवाद ज्ञापन सौंपा।
सुभासपा का मानना है कि जातीय जनगणना केवल आंकड़ों का खेल नहीं, बल्कि सामाजिक न्याय की दिशा में एक निर्णायक कदम है, जो देश के वंचित वर्गों को सशक्त बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।

