वाराणसी : करधना में सत्संग, नारद महाराज ने भक्तों को बताया जीवन का सार
वाराणसी। क्षेत्र के करधना गांव स्थित परमहंस आश्रम में शनिवार को सत्संग का आयोजन किया गया। इसमें यथार्थ गीता के रचयिता स्वामी अड़गड़ानंद महाराज के शिष्य नारद महाराज ने श्रोताओं को जीवन का रहस्य बताया।
उन्होंने कहा कि सद्गुरु के दर्शन से जीवन सफल हो जाता है। सतगुरु के बताएं मार्ग पर चलने से मनुष्य भक्ति पथ पर चलकर भजन काल के दौरान परमात्मा के दर्शन भी पा लेता है। इस अवसर पर खदेरु महाराज, सोहम महाराज, बच्चा महाराज, राजमन महाराज सहित परमहंस आश्रम के संत मौजूद रहे। इस अवसर पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इसमें भारी संख्या में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।
भंडारे का आयोजन परमहंस आश्रम करधना के महंत सूरदास महाराज की देखरेख में संपन्न हुआ। इस मौके पर भक्तों में विनय यादव, कन्हैया शर्मा, सूबेदार यादव, पांचू पटेल, महेश्वरी प्रसाद बिंद सहित सैकड़ों भक्त मौजूद रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।