वाराणसी :  सती माता मंदिर का हुआ भव्य श्रृंगार और हवन, दर्शन को उमड़े भक्त 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। चेतगंज स्थित सती माता मंदिर का भव्य श्रृंगार व हवन यज्ञ का आयोजन रविवार की रात किया गया। इस दौरान समाज के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित भी किया गया। माता के दर्शन को भक्त उमड़े। लोगों ने दर्शन-पूजन के साथ ही भंडारे में प्रसाद चखा। 

vns

मंदिर को आकर्षक तरीके से सजाय़ा गया। दो दिवसीय अखंड रामायण के समापन के बाद अनके कार्यक्रम आयोजित किए गए। मंदिर के प्रबंधक महेंद्र गिरी ने समाज सेवा के क्षेत्र में अपना योगदान देने वाले लोगों को सम्मानित किया। इस दौरान माता के दर्शन-पूजन को भक्त उमड़े। लोगों ने माता का दर्शन कर घर-परिवार के सुख-समृद्धि की कामना की। वहीं विशाल भंडारे में प्रसाद ग्रहण कर पुण्य के भागी बने। 

vns

मंदिर के प्रबंधक ने बताया कि चेतगंज रामलीला समापन के बाद श्रृंगार का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। इस दौरान लीला समिति सहित लीला में अपना योगदान करने वालों को सम्मानित कर माता का पूजन अर्चन किया जाता है। माता से यही आशीर्वाद मांगा जाता है कि हर साल आयोजन सकुशल संपन्न हो और समाज में शांति व समृद्धि बनी रहे।

vns

vns

Share this story