वाराणसी :  सपाइयों ने पौधारोपण अभियान में निभाई सहभागिता, पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के आह्वान पर पर्यावरण संरक्षण के लिए पीडीए के तहत पौधारोपण अभियान के आखिरी दिन समाजवादी पार्टी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं ने लहुरावीर स्थित आजाद पार्क में पौधे लगाए। पूर्व महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा के निर्देशन मे पीडीए के तहत सप्ताह व्यापी अभियान के अन्तर्गत पीपल,नीम,बरगद के पौधे लगाए गए। इसके जरिये पर्यावऱण संरक्षण का संदेश दिया। 

vns

विष्णु शर्मा ने कहा कि मौजूदा सरकार को पीडीए की ताक़त का एहसास प्रदेश के पीडीए मतदाताओं ने कराया। जिस वजह से उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी को 37 सीटें मिलीं। समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के महानगर अध्यक्ष विवेक कहार ने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आज देश की राजनीत में पीड़ीए का नारा बुलंद कर रहे है। आने वाले समय में हम सभी को पीड़ीए के फ़ार्मूले को और आगे बढ़ाना है। इससे 2027 विधानसभा के चुनाव में समाजवादी पार्टी पूर्ण बहुमत से प्रदेश में सरकार बनाएगी और ग़रीब, कमजोर, नौजवान, बेरोज़गारो की तमाम समस्याओं से छुटकारा मिलेगा। 

 

सप्ताह व्यापी अभियान से पीड़ीए के नारे के साथ समाजवादी साथियों ने गांव-गांव, घर-घर जाकर लोगो से संपर्क कर 1 जुलाई से 7 जुलाई तक पीड़ीए के तहत पौधे लगाने की अपील की। इससे पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए पौधारोपण अभियान के सफलता से लोगों मे जागरुकता का संचार हुआ है। कार्यक्रम में प्रदेश सचिव राजू यादव, समाजवादी युवजन सभा के महानगर अध्यक्ष राहुल गुप्ता,कैन्ट के पूर्व विधान सभा अध्यक्ष दिलीप कश्यप, हनुमान यादव,श्यामू यादव,उमेश यादव,अशोक यादव,शैलेन्द्र सिंह,रामबाबु सोनकर,श्रधा प्रियदर्शी,श्रेया सिंह आदि रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story