वाराणसी: दीपावली पर सफाई कर्मियों का हुआ सम्मान, पार्षद ने बांटी मिठाई, पुष्पवर्षा कर किया अभिनंदन

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। काशी जैसे पवित्र नगर में सफाई कर्मियों की अहमियत विशेष होती है। काशी के सांसद और देश के प्रधानमंत्री ने बाबा काशी विश्वनाथ मंदिर में सफाई कर्मियों का पैर धोकर और उन पर फूलों की वर्षा करके अभिनंदन किया था। ये सफाई कर्मी पूरे शहर में झाड़ू लगाकर और कूड़ा उठाकर स्वच्छता का संदेश फैलाते हैं।

varanasi

पार्षद सुरेश कुमार पटेल उर्फ गुड्डू ने दीपावली के शुभ अवसर पर सफाई कर्मियों का मिठाई वितरित कर सम्मान किया। उन्होंने इन कर्मियों के बीच मिठाई और उपहार वितरित करते हुए उन्हें धन्यवाद भी दिया। दीपावली के अवसर पर पार्षद ने कर्मियों से नगर और वार्ड की सफाई को लेकर पूरी गंभीरता दिखाने की बात कही और उनके सहयोग की अपील की। उन्होंने यह भी कहा कि सफाई कर्मियों की हर समस्या के समाधान के लिए वे हमेशा तैयार हैं और आगे भी रहेंगे।

varanasi

सुरेश पटेल ने सुसुवाही वार्ड में "स्वच्छ दीपावली, शुभ दीपावली" का संदेश देते हुए सफाई कर्मियों को दीपावली की शुभकामनाएं दीं और मिठाई बांटी ताकि वे भी अपने परिवार के साथ खुशी से यह त्योहार मना सकें। इस अवसर पर वार्ड के कई सम्मानित लोग भी उपस्थित थे।

Share this story