वाराणसी : पुण्यतिथि पर पंडित छोटेलाल मिश्र को दी संगीतांजलि, बीएचयू में हुआ कार्यक्रम 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। बीएचयू के संगीत एवं मंच कला संकाय के ताल विभाग के पूर्व आचार्य, नाद शिरोमणि पंडित छोटेलाल मिश्र की पुण्यतिथि के अवसर पर पंडित ओमकारनाथ ठाकुर सभागृह में एक भावपूर्ण संगीतांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन पंडित छोटेलाल मिश्र अभिकल्प संगीत अकादमी, संगीत एवं मंच कला संकाय तथा कला सृष्टि के संयुक्त तत्वावधान में किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. विजय कपूर के नेतृत्व में प्रार्थना से हुई। इसके बाद पंडित मिश्रा के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। संगीतांजलि की पहली प्रस्तुति कोलकाता से पधारीं प्रसिद्ध गायिका इंद्राणी मुखर्जी ने दी। उन्होंने राग भीमपलासी से अपने गुरु को श्रद्धांजलि अर्पित की। उनके साथ तबले पर पंडित कुबेरनाथ मिश्र और हारमोनियम पर दिल्ली से आए डॉ. विनय मिश्रा ने संगत की।

कार्यक्रम की दूसरी कड़ी में पंडित छोटेलाल मिश्र के शिष्य और पंडित अनोखेलाल जी के दौहित्र, पंडित रामकुमार मिश्र ने तीन ताल में स्वतंत्र तबला वादन प्रस्तुत किया। उन्होंने परंपरागत उठान, कायदा, रेला और गत फर्दों के साथ विभिन्न घरानों की विशेषताओं का सुंदर प्रदर्शन किया। उनके साथ हारमोनियम पर फिर से डॉ. विनय मिश्रा ने संगत की। इस अवसर पर पंडित मिश्र के शिष्य देशभर से काशी में एकत्र हुए और अपने गुरु को श्रद्धांजलि अर्पित की।

Share this story