वाराणसी :  सपा कार्यकर्ताओं ने जयंती पर छोटे लोहिया को किया याद, राजनीति में उनके योगदान पर की चर्चा 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। भेलूपुर क्षेत्र में महानगर कैंप कार्यालय में सपा कार्यकर्ताओं की मीटिंग सोमवार को हुई। इसमें सपा कार्यकर्ताओं ने छोटे लोहिया के नाम से मशहूर जनेश्वर मिश्र की जयंती बनाई। इस दौरान उन्हें श्रद्धांजलि दी। वहीं राजनीति में उनके योगदान पर चर्चा की। 

 

इस दौरान महानगर अध्यक्ष दिलीप डे ने कहा कि आज जनेश्वर मिश्र जैसे नेताओं की सोच को आगे बढ़ाने की जरूरत है। वर्तमान सरकार युवाओं को नौकरी नहीं दे रही है। आरक्षण ना देना पड़े इसलिए निजीकरण कर दलितों पिछड़ों अल्पसंख्यकों को आरक्षण से वंचित रखने की साजिश की जा रही है। 

 

वक्ताओं ने कहा कि जनेश्वर मिश्र को छोटे लोहिया के नाम से जाना जाता था। उन्होंने लोहिया जी के पदचिह्नों पर चलते हुए राजनीति में आदर्श स्थापित किया। सभी को उसका अनुसरण करना चाहिए। इस दौरान शशिकांत यादव, मनोज यादव, बहादुर यादव, पूर्व मंत्री डॉक्टर ओपी सिंह, डॉक्टर सूबेदार, दिलशाद अहमद, राजू यादव, हारुन अंसारी, अवनीश यादव, विक्की, अनिल साहू, अखिलेश गुप्ता, अखिलेश यादव, रितेश केसरी आदि रहे। कार्यक्रम का संचालन महानगर सचिव योगेंद्र यादव ने किया। धन्यवाद ज्ञापन मीडिया प्रभारी रामजी यादव ने किया।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story