वाराणसी: गंगा-जमुनी तहजीब के रंग में सपा कार्यकर्ताओं ने अस्पताल में मनाई होली, असहाय और लावारिस मरीजों संग बांटी खुशियां

वाराणसी। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं और समाजसेवियों ने शिव प्रसाद गुप्त मंडलीय चिकित्सालय में असहाय और लावारिस मरीजों के साथ होली का त्योहार मनाया। इस दौरान मरीजों को मिठाई, गुझिया, खजूर और अंगवस्त्र वितरित किए गए। हर साल की तरह इस बार भी इस कार्यक्रम की खासियत उसकी गंगा-जमुनी तहजीब और सामाजिक एकता रही।
इस आयोजन में हिंदू और मुस्लिम समाज के लोगों ने मिलकर भाग लिया। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने रोज़े के बावजूद मरीजों के साथ मिठाई बांटी और गुलाल भी लगाया। उपस्थित लोगों ने कहा कि भारत हमेशा से भाईचारे की मिसाल रहा है, जहां सभी धर्मों के लोग मिल-जुलकर त्योहार मनाते हैं।
समाजवादी पार्टी के नेता और समाजसेवी शुभम सेठ "गोलू" ने बताया कि वे पिछले आठ वर्षों से समाज सेवा कर रहे हैं और हर साल होली इन मरीजों के साथ मनाते हैं। उन्होंने कहा, "हमारे लिए यहां कोई हिंदू-मुस्लिम नहीं, सब एक समान हैं।"
राष्ट्रीय सचिव ज़ीशान अंसारी ने कहा, "मैं रोज़े के बावजूद मरीजों के साथ होली मना रहा हूं और गुलाल लगा रहा हूं। हमारी गंगा-जमुनी तहजीब को कुछ लोग खत्म करना चाहते हैं, लेकिन हम समाज को जोड़ने का काम करते रहेंगे।"
समाजवादी पार्टी के नेता ज़ीशान कलाम ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि समाज को तोड़ने की साजिशें की जा रही हैं, लेकिन वे किसी भी हाल में इन मंसूबों को कामयाब नहीं होने देंगे। कार्यक्रम में दानिश, शानू खान, रितेश गुप्ता, राज गुप्ता, सुजीत गुप्ता, अधिवक्ता अमरेंद्र पांडेय और विजय यादव समेत कई लोग शामिल रहे।