वाराणसी में सपा नेता को मिली जान से मारने की धमकी, करणी सेना जिलाध्यक्ष पर मुकदमा दर्ज करने की मांग, पुलिस कमिश्नर को सौंपा ज्ञापन

WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। समाजवादी पार्टी के लोहिया वाहिनी के महानगर अध्यक्ष संदीप मिश्रा को जान से मारने की धमकी मिलने के मामले ने गुरुवार को सियासी रंग ले लिया। सपा एमएलसी आशुतोष सिन्हा ने पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल से मुलाकात कर संदीप मिश्रा की सुरक्षा सुनिश्चित करने और धमकी देने वाले करणी सेना के जिलाध्यक्ष आलोक सिंह पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की। इस मुलाकात में सपा महिला सभा की प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व राज्य मंत्री रिबु श्रीवास्तव भी मौजूद रहीं।

संदीप मिश्रा ने बताया कि बुधवार को उन्हें एक अनजान नंबर (8090900040) से कॉल आया। फोन करने वाले ने खुद को करणी सेना वाराणसी का जिलाध्यक्ष आलोक सिंह बताया और बातचीत के दौरान न सिर्फ गाली-गलौज की बल्कि भाजपा विरोध और पोस्टर लगाने के चलते गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी भी दी। उन्होंने कहा कि उस व्यक्ति ने कहा – "मन बहुत बढ़ गया है, अब सबक सिखाना पड़ेगा।"

vns

इतना ही नहीं, संदीप के मुताबिक, अगली सुबह उन्हें उसी नंबर से तीन बार (8:41, 9:01 और 9:02 बजे) फिर कॉल किया गया और गालियां दी गईं। आरोपी ने उनके घर का पता पूछने की भी कोशिश की और वॉट्सऐप पर जान से मारने की धमकी दी, जिसमें लिखा था कि "तुम्हें बोरे में भरकर फेंक देंगे।" बाद में वह मैसेज डिलीट कर दिया गया।

संदीप ने यह भी कहा कि बीते कुछ दिनों से उनके घर की रेकी की जा रही है, जिससे उनका पूरा परिवार डरा-सहमा हुआ है। उन्होंने खुद को और अपने परिवार को खतरे में बताते हुए पुलिस से तत्काल सुरक्षा देने की मांग की है।

vns

एमएलसी आशुतोष सिन्हा ने पुलिस आयुक्त से मिलकर कहा कि यह सिर्फ एक व्यक्ति की सुरक्षा का मामला नहीं, बल्कि एक राजनीतिक साजिश भी हो सकती है। उन्होंने करणी सेना के नेता के खिलाफ सख्त कार्रवाई और एफआईआर दर्ज करने की मांग की। साथ ही, पहले हुई एक घटना का हवाला देते हुए कहा कि “हमारे मिश्रा जी को बीएचयू रेफर किया गया था, लेकिन रास्ते में पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, यह गंभीर लापरवाही है।”

उन्होंने पुलिस प्रशासन से इस प्रकरण की निष्पक्ष जांच और दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की भी मांग की। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी कैंट विदुष सक्सेना को जांच का जिम्मा सौंपा गया है। इस दौरान बड़ी संख्या में सपा नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
 

Share this story