वाराणसी: चाइनीज मांझे के खिलाफ अभियान में सपा ने बच्चों को बांटा मांझा और पतंग, कहा – प्रतिबंधित मांझा इंसानों के साथ पक्षियों के लिए भी खतरनाक

sapa
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। चाइनीज मांझे के खिलाफ अभियान में समाजवादी पार्टी ने बुधवार को दुर्गाकुंड क्षेत्र में साधारण मांझा और पतंगें बच्चों के बीच बांटीं। यह अभियान लोगों में चाइनीज मांझे के खतरों के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है। समाजवादी पार्टी युवजन सभा के प्रदेश महासचिव किशन दीक्षित ने कहा कि चाइनीज मांझा पक्षियों और इंसानों दोनों के लिए अत्यधिक खतरनाक है। उन्होंने कहा कि इस मुहिम को तब तक जारी रखा जाएगा जब तक चाइनीज मांझे की पूरी तरह से बिक्री पर रोक नहीं लग जाती।

sapa

सपा नेताओं का कहना है कि वाराणसी में चाइनीज मांझे की अवैध बिक्री धड़ल्ले से हो रही है, जो चिंता का विषय बन चुकी है। कई दुकानदार इस मांझे को बेखौफ तरीके से बेच रहे हैं। एक दुकानदार ने बताया कि चाइनीज मांझे की डिमांड बहुत अधिक है, और इस पर मुनाफा भी बहुत ज्यादा होता है। एक ग्राहक दुकानदार से 'प्लास्टिक' शब्द कहकर मांझा लेता है, और दुकानदार बिना किसी झंझट के उसे दे देता है। यह मांझा 200 से 1000 रुपये तक बिकता है, और ग्राहक 300 रुपये के बजाय आसानी से 800 से 1000 रुपये तक देने को तैयार रहते हैं।

sapa

समाजवादी पार्टी के इस जागरूकता अभियान का उद्देश्य केवल इस अवैध व्यापार पर काबू पाना ही नहीं, बल्कि समाज में यह संदेश फैलाना भी है कि चाइनीज मांझा न केवल पक्षियों, बल्कि इंसानों के लिए भी जानलेवा हो सकता है। पार्टी का मानना है कि इस मुहिम के माध्यम से यदि लोग जागरूक होते हैं और इस खतरनाक मांझे का इस्तेमाल बंद करते हैं, तो कई अनहोनी घटनाओं से बचा जा सकता है।

sapa

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story