वाराणसी आरटीओ दफ्तर के बाबू पर मुकदमा, आय से अधिक संपत्ति का मामला 

fir
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। आरटीओ दफ्तर में कार्यरत बाबू गणेशदत्त मिश्रा के खिलाफ लालपुर पांडेयपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। बाबू पर आय से अधिक संपत्ति रखने और भ्रष्टाचार का आरोप लगा है। इस पर भ्रष्टाचार निवारण इकाई प्रयागराज के निरीक्षण ने तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है।

 

निरीक्षक उपेंद्र सिंह यादव के अनुसार परिवहन आयुक्त धीरज साहू के पत्र के आधार पर अगस्त 2020 में ही जांच शुरू हुई थी। जांच के दौरान सामने आया कि अशोक विहार कॉलोनी फेज एक पहड़िया निवासी गणेश दत्त मिश्रा ने निर्धारित अवधि में वेतन, बोनस, एरियर, बीमा पालिसियों से प्राप्त, आरोपी व उसके परिजनों के खाते से ब्याज के रूप में, आरडी की परिपक्वता से प्राप्त धनराशि, परिजनों, रिश्तेदारों से प्राप्त धनराशि से जात वैध स्रोतों से कुल 37 लाख 82 हजार 906 रुपये अर्जित किया। 


इस अवधि में गणेश दत्त मिश्रा ने चल संपत्ति, विभिन्न निवेश, जीवन बीमा की किश्तों पर, पारिवारिक दायित्व व भरण पोषण व अन्य मदों पर कुल 44 लाख 59 हजार 852 रुपये व्यय किया है। इस प्रकार निर्धारित अवधि में बाबू गणेश दत्त मिश्रा ने आय के सापेक्ष 6 लाख 76 हजार 946 रुपये यानी (18 प्रतिशत) अधिक व्यय किया। इसके संबंध में आरोपित बाबू स्पष्टीकरण नहीं दे सका।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story