वाराणसी : RSS स्वयंसेवक 30 को करेंगे रामलला के दर्शन, तीन हजार का चयन
वाराणसी। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले घर-घर पूजित अक्षत पहुंचाकर निमंत्रित करने में जुटे आरएसएस स्वयंसेवक 30 जनवरी को रामलला का दर्शन करेंगे। काशी प्रांत के 27 जिलों से तीन हजार से अधिक स्वयंसेवकों का चयन किया गया है।
विभागों वाले जिलों से 125 और अन्य जिलों से 100 स्वयंसेवकों को अयोध्या ले जाया जाएगा। 29 जनवरी को ही सभी जिले से दर्शन करने वालों की टोली रवाना होगी। आरएसएस ने रामलला के नव्य, भव्य व दिव्य धाम में दर्शन के लिए पूरे देश के कार्यकर्ताओं की कार्ययोजना तैयार की है। इसमें काशी प्रांत के लिए 30 जनवरी की तिथि निर्धारित है।
काशी प्रांत के कार्यवाह मुरली पाल ने बताया कि जिला, नगर और प्रांत कार्यकारिणी गतिविधि सहित सभी कार्यकर्ताओं का चयन किया गया है। तीन हजार से ज्यादा की संख्या है और प्रत्येक जिले में बस की भी व्यवस्था की गई है। कुछ वाहन से भी लोग अयोध्या जाएंगे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।